कश्मीरी पंडितों को मिले न्याय
कश्मीरी पंडितों को न्याय की माँग को लेकर उठी आवाज़! मिल्कीपुर, अयोध्या! एक तरफ़ जहाँ पूरे देश औऱ प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं 32 सालों से लगातार पीड़ा झेल रहे कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलने की कोई गुंजाइश साफ़ नहीं दिख रही। कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कीकश्मीरी पंडितों को न्याय एनआरआई संस्था 'उभरता भारत' औऱ अनुभूति फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन कर कश्मीरी पंडितों के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की। मिल्कीपुर के बुजुर्ग,महिला, बच्चे व युवा सभी एक मंच पर आए औऱ सबने कश्मीरी पंडितों के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाई। एनआरआई संस्था 'उभरता भारत' के संस्थापक श्री गिरिजाशंकर पाठक ने सभी प्रदर्शनकारियों के लिए कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर आधारित फ़िल्म 'दि कश्मीर फाइल्स' के टिकट उपलब्ध कराए एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की प्रगति व कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के लिए युवा वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। अनुभूति फाउंडेशन के अध्यक्ष विनय शुक्ला