संज्ञा व उसके भेद
संज्ञा की परिभाषा
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं। जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भारत, चीन (स्थान), किताब, साइकिल (वस्तु), सुरेश,रमेश,महात्मा गाँधी (व्यक्ति) आदि।
अथवा
किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं।
व्यक्ति- महात्मा गाँधी, भगत सिंह, रमेश, पवन, सीमा, विकास आदि।
वस्तु- कुरान, बाइबल, रामायण आदि।
स्थान- बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ आदि।
व्यक्तिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण
- रमेश बाहर खेल रहा है।
- महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेलते हैं।
- मैं भारत में रहता हूँ।
- महाभारत एक महान ग्रन्थ है।
- अमिताभ बच्चन कलाकार हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में रमेश, महेंद्र सिंह धोनी, भारत, महाभारत, व अमिताभ बच्चन संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं।
2. जातिवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- मोबाइल, टीवी (वस्तु), गाँव, स्कूल (स्थान), आदमी, जानवर (प्राणी) आदि।
अथवा
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। यानी, जातिवाचक संज्ञा शब्दों से एक जाति के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं व स्थानों का बोध होता है।
वस्तु – मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि।
स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि।
प्राणी – आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का आदि।
जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण
- स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं।
- बिल्ली चूहे खाती है।
- पेड़ों पर पक्षी बैठे हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में बच्चे, चूहे, पक्षी जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे या पक्षी का बोध न कराकर सभी बच्चो व पक्षियों का बोध करा रहे हैं।
3. भाववाचक संज्ञा
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बचपन, बुढ़ापा, मोटापा, मिठास आदि।
अथवा
जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
उपर्युक्त उदाहरणों में से आप किसी को छू नहीं सकते; केवल अनुभव कर सकते हैं।
- ज्यादा दोड़ने से मुझे थकान हो जाती है।
- लगातार परिश्रम करने से सफलता मिलेगी।
ऊपर दिए गए वाक्यों में थकान से थकने का भाव व सफलता से सफल होने का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। जैसे- कोयला, पानी, तेल, घी आदि।
:जो शब्द किसी ठोस, तरल, पदार्थ, धातु, अधातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं। द्रव्यवाचक संज्ञाएँ ढेर के रूप में नापी या तोली जाती हैं। ये अगणनीय हैं।
द्रव्यवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण
- मेरे पास सोने के आभूषण हैं।
- एक किलो तेल लेकर आओ।
- मुझे दाल पसंद है।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सोने, तेल और दाल शब्दों से किसी द्रव्य का बोध हो रहा है इसलिए ये द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
5. समुदायवाचक संज्ञा
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- भीड़, पुस्तकालय, झुंड, सेना आदि।
जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।
समुदायवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण
- भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है।
- कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।
- मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
ऊपर दिए गए वाक्यों में सेना, भीड़ व परिवार एक समूह का बोध करा रहे हैं इसलिए ये समुदायवाचक संज्ञा कहलायेंगे।
- वाक्य में संज्ञा पद कैसे पहचानते है ?
- “क्रिया कौन कर रहा है ?” ऐसा प्रश्न पूछने पर जो जवाब मिलता है वह शब्द संज्ञा होता है। यहाँ संज्ञा “कर्ता (subject)” होती है।
जैसे : राम खेल रहा है। “कौन खेल रहा है ?” जवाब : राम। इसलिए “राम” संज्ञा शब्द है और क्रिया का कर्ता भी है। - संज्ञा “कर्म(object)” के रूप में होती है। इसके लिए “कहाँ”,”क्या”,”किसको”,”किससे” आदि जैसे कई सारे प्रश्न पूछने पर जवाब मिलता है।
जैसे : राम बॉल से खेल रहा है। “किससे खेल रहा है ?” जवाब : बॉल
राम दिल्ही जा रहा है। “कहाँ जा रहा है ?” जवाब : दिल्ही
राम क्रिकेट खेल रहा है। “क्या खेल रहा है ?” जवाब : क्रिकेट
राम सीताको मिलने गया। “किसको मिलने गया ?” जवाब : सीता
राम जैसी ईमानदारी रखनी चाहिए । “क्या रखनी चाहिए है ?” जवाब : ईमानदारी
यहाँ बॉल ,दिल्ही ,क्रिकेट ,सीता और ईमानदारी संज्ञा शब्द(कर्म के रूप में) है।
- भाववाचक संज्ञा कैसे बनाई जाती है ?
- जातिवाचक संज्ञा , सर्वनाम ,विशेषण तथा क्रिया शब्दों से भी भाववाचक संज्ञाएँ बनती है। शब्दों को ता ,त्व , आई , पन आदि प्रत्ययो से भाववाचक संज्ञा बनती है।
जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा
लड़का – लड़कपन
बच्चा – बचपन
मनुष्य – मनुष्यता
मित्र – मित्रता
शत्रु – शत्रुता
वीर – वीरता
शिशु – शैशव
माता – मातृत्व
देव – देवत्व (देवता नहीं होगा , क्योंकि देवता जातिवाचक संज्ञा है )
पुरुष – पुरुषत्व
विशेषण से भाववाचक संज्ञा
मीठा – मिठास (मिठाई नहीं होगा क्योंकि मिठाई जातिवाचक संज्ञा है। )
उदार – उदारता
खट्टा – खटाई
ठंडा – ठंडक
प्यासा – प्यास
भूखा – भूख
गोल – गोलाई
ऊँचा – ऊंचाई
गरम – गरमी
बूढ़ा – बुढ़ापा
विशाल – विशालता
सुंदर – सुंदरता
अच्छा – अच्छाई
बुरा – बुराई
गंदा – गंदगी
ईमानदार – ईमानदारी
सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा
अपना – अपनापन , अपनत्व
स्व – स्वत्व
मम – ममत्व
पराया – परायापन
क्रिया से भाववाचक संज्ञा
हँसना – हँसी
रोना – रुलाई
उड़ना – उड़ान
लिखना – लिखाई
पढ़ना – पढ़ाई
चढ़ना – चढ़ाई
लड़ना – लड़ाई
जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा
जैसे-
1-शास्त्री जी ईमानदार नेता थे।
2-पंडित जी हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री थे।
व्यक्तिवाचक संज्ञा से जातिवाचक संज्ञा
कुछ स्थानों पर व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रूप में किया जाता है।
जैसे-
1-जयचंदों के कारण देश पराधीन हुआ।
2-हर घर में एक विभीषण है
3-हमारे गुरु जी बिल्कुल महात्मा गांधी हैं।
अभ्यास
1)किसी व्यक्ति, वस्तु,स्थान व भाव के नाम को क्या कहते हैं ?
(A) संज्ञा (B) वाक्य (C) शब्द (D) सर्वनाम
2)किसी गुण, भाव, अवस्था या दशा के नाम को क्या कहते हैं
(A) रेवासन (B) बचपन (C) दौड़ (D) भाववाचक संज्ञा
3)निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा कौन – सी नहीं है ?
(A) मोहन (B) क्रोध ( C). बुढ़ापा (D) मानवता
4)संज्ञा के कितने भेद है ?
(A) 1 (B) 2 (C)4 (D) 3
5)निम्नलिखित में से जाति वाचक संज्ञा कौन – सी है ?
(A) घोड़ा (B) गंगा (C) रिजवाना (D) मारुति
6)भारत एक विशाल देश है। संज्ञा छांटे।
(A) भारत (B) एक (C) देश (D) सभी
7) भाववाचक संज्ञा क्या है ?
(A) सत्य B) शेर (C) वाराणसी (D) बुढ़ापा
8) इनमें से भाववाचक संज्ञा चुनिये
(A) घृणा (B) लोहा( C) गंगा (D) बनारस
9) इनमें से.व्यक्तिवाचक संज्ञा चुनिये
(A) घृणा (B) लोहा (C) लड़की (D) बनारस
10)इनमें से जातिवाचक संज्ञा चुनिये ।
(A) मोहन (B) नदी ( C)रजाई (D) मानवता
11) इनमें से व्यक्तिवाचक संज्ञा चुनिये।
(A) क्रोध(B) बचपन(C) नदी (D) गंगा
12) बुढापा में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) भाववाचक (B) जातिवाचक (C) व्यक्तिवाचक (D) समूहवाचक
13) पुल्लिगं क्या है ?
(A) नूँह (B) जीभ(C) बाल्टी (D) खीर
14) स्त्रीलिगं क्या है ?
(A) चिड़िया (B) चीता(C) पपीता (D) नाती
15) जातिवाचक संज्ञा क्या है ?
(A) क्रोध(B) बचपन(C) पक्षी (D) गंगा
16) निम्न में से जातिवाचक संज्ञा कौन – सी है ?
(A) गुंजन (B) जयपुर (C) शहर(D) ताजमहल
17) पक्षी आसमान में उड़ रहा है। वचन बदलें
(A)उड़ता (B)उड़ेगी य(C) उड़ रहे हैं (D) काला
18) जैसे पुस्तक _पुस्तकें वैसे कलम….
(A) कलमी (B) कलमों (C) कलमें ( D) कलाम
19) नदियों के नाम होते हैं?
(A) मीना (B) बचपन(C) नदी (D)स्त्रीलिंग
20)देश, पहाड़ और समुद्र के नाम पुल्लिंग होते हैं।
(A)सही (B)मौखिक (C) गलत (D) भारत
उत्तर.. 1)A 2)D 3)A 4)D 5)A. 6)A. 7) D 8)A. 9)D. 10) B
11)D. 12)A. 13)A. 14)A. 15)C. 16)C. 17)C. 18)C. 19)D. 20A
धन्यवाद
Comments
Post a Comment