प्रेस विज्ञप्ति/Press Vigyapti/Press Release


सरकार द्वारा अथवा सामाजिक संस्था द्वारा अखबार में जनता को सूचित करने के सूचना के व्यवस्थित प्रारुप में लिखे गये लेख को प्रेस विज्ञप्ति कहते हैं। 
 
प्रेस विज्ञप्ति आलेख का एक महत्वपूर्ण प्रकार है ।जब किसी के द्वारा अपने निर्णय को विस्तार से जनता के बीच प्रसारित करना होता है, तो इसके लिए सूचना के आलेख को तैयार कर पत्र प्रकाशन संस्थान के संपादक को प्रकाशित करने के लिए प्रेषित किया जाता है ।

प्रकाशन संस्थान के द्वारा इस आलेख का प्रकाशन हू-ब-हू बिना किसी संशोधन के प्रकाशित किया जाता है । इस आलेख को प्रेस विज्ञप्ति कहते है ।

प्रेस विज्ञप्ति कैसे लिखें

1-एक वास्तविक शीर्षक लिखें: उसे स्पष्ट, संक्षिप्त और काम का होना चाहिए | शीर्षक, प्रेस विज्ञप्ति के प्रमुख बिन्दुओं का एक अत्यंत सुगठित संस्करण है |शीर्षक पाठकों को आकर्षित करने वाला होना चाहिए और प्रेस विज्ञप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है |

2-हेडलाइन को बोल्ड में लिखें: एक बोल्ड हेडलाइन में आम तौर पर बाकी के लेख की तुलना में एक बड़े और गहरे फ़ॉन्ट आकार का उपयोग होता है | 
3-पहला शब्द बड़े अक्षरों में लिखें: जिस प्रकार व्यक्तिवाचक संज्ञा को बड़े और गहरे शब्दों में लिखते हैं वैसे ही पहले शब्द को लिखें।
4-महत्वपूर्ण शब्दों को निकालें: प्रेस विज्ञप्ति शीर्षक बनाने के लिए सबसे आसान तरीका अपनी प्रेस विज्ञप्ति में से सबसे महत्वपूर्ण शब्दों को निकालें | इन कीवर्ड्स से, एक तार्किक और ध्यान आकर्षित करने वाले विज्ञापन का निर्माण करने का प्रयास करें | यदि शीर्षक के बाद एक सारांश वाक्य का प्रयोग कर रहे हैं तो , एक ही नियम लागू होते हैं।

5-लेख की रूपरेखा तैयार करें: जैसे प्रेस विज्ञप्ति को एक समाचार कहानी में प्रदर्शित करना चाहते हैं वैसे ही उसे लिखें।

6-जिस दिनांक और शहर में प्रेस विज्ञप्ति लिखी जानी है उसका वर्णन करें।

7-प्रेस विज्ञप्ति के तात्पर्य को संक्षेप में लिखें : बहुत लंबे वाक्य और पैराग्राफ के प्रयोग से बचें | दोहराव और फैंसी भाषा और भाषा के अति प्रयोग से बचें | लेख में सादगी का प्रयास करें, और कोई बेकार शब्द का प्रयोग ना करें।

उदाहरण-1

जहाँ पूरे देश में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया वहीं अयोध्या स्थित सनबीम स्कूल भी इससे अछूता नहीं रहा।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सोहनलाल यादव ने ध्वजारोहण करके समारोह का शुभारंभ किया।छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन श्री सोहनलाल जी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के सतत संघर्षों के बावजूद ही हमें आजादी मिल पाई है।पूर्वजों के द्वारा प्राप्त की गई इस आजादी को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

विद्यालय के निदेशक बृजेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा स्थापित स्वतन्त्रता,समानता व बंधुत्व की भावना को बनाए रखने में अपना योगदान करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वाती आचार्जी ने छात्रों के संबोधन में कहा कि 'आदर्श जीवन' की स्थापना ही प्रगति का सच्चा सूचक है।हमें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेते हुए आदर्श जीवन की स्थापना के लिए सतत संघर्षरत रहना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन हम इस देश को शहीदों के सपनों का भारत बना देंगे उसी दिन हमारा देश विश्वगुरु बन जाएगा और भारत को फिर से 'विश्व गुरु' के रूप में देखना हम सबके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही उमंग व उत्साह से स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया एवं साथ ही एक अच्छा व सच्चा नागरिक बनने की शपथ भी ली।छात्र-छात्राओं  ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।'कार्यक्रम' में प्रतिभाग करने में अध्यापक गण भी पीछे नहीं रहे।जहाँ अध्यापकों ने समूह-गीत व एकल गीत की प्रस्तुति दी वहीं अध्यापिकाओं ने देशभक्ति से सराबोर गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की 'हेड मिस्ट्रेस' श्रीमती पलक खन्ना जी ने 'धन्यवाद ज्ञापन' प्रस्तुत किया।तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।


उदाहरण-2

विजयनगर स्थित जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल के हॉकी खिलाड़ी कर्ण गौतम ने राष्ट्रीय स्तर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।कक्षा-आठ के विद्यार्थी कर्ण गौतम ने 260 प्रतिभागियों में से अंतिम 16 प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाकर सब-जूनियर हॉकी टीम में अपनी जगह बनाई है।

4 फरवरी से 9 फ़रवरी के बीच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 'केडी सिंह बाबू मेमोरियल सब-जूनियर हॉकी टूर्नामेंट' जे.के.जी. के छात्र कर्णगौतम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 12 गोल किए।

करण गौतम के इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते ही उन्हें ₹11000 के नगद पुरस्कार के साथ ट्रैकसूट,हॉकी किट इत्यादि भी भेंट किए गए।कर्ण गौतम ने इस शानदार उपलब्धि के लिए अपने कोच पंकज शर्मा तथा विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

कर्ण की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजूगौड़ ने कहा कि यह कर्ण गौतम  की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उसका चुनाव उत्तरप्रदेश की 'सब-जूनियर हॉकी टीम' में हो पाया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. करुण गौड़ ने कहा कि हम अपने विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसे अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने का मौका देते हैं जिसका परिणाम सदैव सकारात्मक होता है।कर्ण गौतम ने इस शानदार उपलब्धि से विद्यालय के अन्य छात्रों के लिए एक मिशाल पेश की है।

उदाहरण-3


उदाहरण-4







Comments

Popular Posts