Namak Ka Doroga-MCQ/Bahuvikalpiy Prashn
पाठ- नमक का दरोगा पाठ पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न1. नमक का दरोगा मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित एक-----------है।
क) जीवनी
ख) निबंध
ग) कहानी *
घ) नाटक
2. कहानी में प्रयुक्त नमक किसका प्रतीक है?
क) स्वाद का
ख) सुगंध का
ग) न्याय का
घ) वफादारी का*
3. नमक का दरोगा कहानी का मुख्य पात्र है
क) अलोपीदीन
ख) वृद्ध मुंशीजी
ग) वंशीधर*
घ) न्यायाधीश
4. बंशीधर के पिता ने मासिक वेतन को क्या कहा है?
क) चाँद
ख) अमावस्या का चांद
ग) पूर्णमासी का चांद*
घ) बहता स्रोत
5. इस कहानी में लक्ष्मी के उपासक कौन थे?
क) न्यायाधीश
ख) वंशीधर
ग) अलोपीदीन *
घ) उपर्युक्त सभी
6. इस पाठ में मुझे मुंशी जी ने पीर का मजार किसे कहा है? क) मासिक वेतन
ख) दरगाह
ग) ऊपरी आमदनी
घ) ओहदा*
7. सभी लोगों को कहाँ पर नौकरी करने का आकर्षण था ? क) नमक विभाग में दरोगा की*
ख) कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर
ग) अलोपीदीन के यहां मैनेजर की
घ) इनमें से कोई नहीं
8. घाट के देवता को भेंट चढ़ाने से क्या तात्पर्य है?
क) भगवान को भोग चढ़ाना
ख) नदी किनारे श्राद्ध करना
ग) ब्राह्मण को दान देना
घ) नमक के दरोगा को रिश्वत देना *
9. अलोपीदीन अंत में कितनी रिश्वत देने के लिए तैयार हो गए?
क) 40 हजार*
ख) 30 हजार
ग) 20 हजार
घ) 5 हजार
10. पंडित अलोपीदीन की गिरफ्तारी का क्या परिणाम हुआ?
क) अलोपीदीन को जेल में डाला गया
ख) वंशीधर को जेल में डाला गया
ग) वंशीधर की नौकरी चली गई। *
घ) अलोपीदीन की नौकरी चली गई
11. लोगों को किस बात पर आश्चर्य हो रहा था?
क) अलोपीदीन की गिरफ्तारी पर *
ख) वंशीधर की ईमानदारी पर
ग) न्यायाधीश के न्याय पर
घ) उपर्युक्त सभी
12. अलोपीदीन ने पैसों के बल पर ---------
क)अदालत की नींव हिला दी
ख) वकीलों को खरीद लिया
ग) न्यायाधीश को खरीद लिया
घ) उपर्युक्त सभी*
13. नमक का दरोगा कहानी से सीख मिलती है कि--
क) धर्म परायण रहना चाहिए*
ख) लक्ष्मी का पुजारी होना चाहिए
ग) रिश्वत लेनी चाहिए ऊपरी
घ)आमदनी होनी चाहिए
14. मुंशी वंशीधर की अलोपीदीन पर विजय किसका प्रतीक है?
क) अधर्म पर धर्म की
ख) असत्य पर सत्य की
ग) बेईमानी पर ईमानदारी की
घ) सभी विकल्प सही है*
15. कहानी का अंत होता है-
क) सच की जीत से*
ख) सेठ अलोपीदीन की सच्चाई से
ग) बंशीधर के पछतावे से
घ) बदलू सिंह के बयान से
16. प्रेमचंद की इस रचना में मिलता है-
क) आदर्शवाद
ख) यथार्थवाद
ग) कल्पनावाद
घ) आदर्शोन्मुख यथार्थवाद*
17. अलोपीदीन का पात्र है-
क) गतिशील*
ख स्थिर
ग) नायक
घ) सभीविकल्प गलत हैं
18. मुंशी वंशीधर की सर्वप्रमुख विशेषता क्या है?
क)सच पर अटल रहना*
ख)पिता की तरह नहीं बनना
ग) स्वयं निर्णय लेना
घ) आत्मविश्वास रखना
19. "मैं कगारे का वृक्ष हूँ, न मालूम कब गिर पडूँ।"- यह कथन किसका है?
क) वृद्ध मुंशीजी*
ख) वंशीधर
ग) अलोपीदीन
घ)इनमें से कोई नहीं
20. वंशीधर के पिता के विचार से ऊपरी आय क्या है?
क) पीर का मजार
ख) बहता स्रोत *
ग) चंद्रमा
घ) खिलौना
21. वंशीधर को किस कार्यालय में नौकरी मिली?
क) पुलिस विभाग में
ख) न्यायालय में
ग) नमक विभाग में *
घ) कहीं पर भी नहीं
22. वंशीधर के पिता ने उन्हें कैसा कार्य ढूँढने की सलाह दी?
क) जिसमें केवल वेतन प्राप्त हो।
ख) जिसमें ऊपरी आय मिलने की संभावना हो।*
ग) जिसमें ईमानदारी से कार्य किया जाए।
घ) जिसमें कोई कार्य न करना पड़े।
23. मुकदमा चलाने पर अदालत ने किसे दोषी ठहराया?
क) वंशीधर*
ख) अलोपीदीन
ग) वकील
घ) किसी को भी नहीं
24. पंडित अलोपीदीन कौन थे?
क) दारोगा
ख) न्यायाधीश
ग) जमींदार *
घ) किसान
25. बंशीधर की ईमानदारी से प्रभावित होकर अलोपीदीन ने उन्हें किस पद पर नियुक्त किया?
क) मैनेजर के पद पर *
ख) चौकीदार के रूप में
ग) बावर्ची के रूप में
घ) अकाउंटेंट के पद पर
26. "नमक का दरोगा" कहानी के लिए अन्य उचित शीर्षक नहीं होगा
क) सत्य की जीत
ख) ईमानदारी
ग) धन पर धर्म की जीत
घ) धर्म पर धन की जीत *
27-Namak Ka Daroga पाठ के लेखक ?
(A) प्रेमचंद्र
(B) कृष्ण चन्दर
(C) शेखर जोशी
(D) कृष्ण नाथ
उत्तर – (A) प्रेमचंद्र
28. किस ईश्वर प्रदत्त वस्तु का व्यहवार करना निषेध हो गया था –
(A) जल
(B) वायु
(C) नमक
(D) धरती
उत्तर – (C) नमक
29.किन के पौ बारह थे-
(A) गृहणियों के
(B) अधिकारीयों के
(C) पतियों के
(D) बच्चों के
उत्तर – (B) अधिकारियों के
30. नमक विभाग में दरोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे –
(A) डॉक्टर
(B) प्रोफेसर
(C) इंजीनियर
(D) वकील
उत्तर – (D) वकील
31. नमक विभाग में किसे दरोगा की नौकरी मिली –
(A) अलोपीदीन को
(B) वंशीधर को
(C) बदलू सिंह को
(D) दातादीन को
उत्तर -(B) वंशीधर को
32. नमक की कालाबाजारी कौन कर रहा था –
(A) अलोपदीन
(B) रामदीन
(C) दातादीन
(D) मातादीन
उत्तर -(A) अलोपदीन
33. दुनिया सोती थी मगर दुनिया ________ जागती थी –
(A) आँख
(B) कान
(C) जीभ
(D) नाक
उत्तर – (C) जीभ
34. किसका लाखों का लेन देन था –
(A) वंशीधर का
(B) मुरलीधर का
(C) मातादीन का
(D) अलोपदीन का
उत्तर- (D) अलोपदीन का
35. अलोपदीन को दरोगा को किस बल पर खरीद लेने का विश्वास था –
(A) बल
(B) छल
(C) रिश्वत
(D) सम्बन्ध
उत्तर -(c) रिश्वत
36. न्याय और नीति सब लक्ष्मी के खिलौने है – यह कथन किसका था –
(A) वंशीधर
(B) अलोपदीन
(C) बदलूसिंह
(D) वंशीधर के पिता का
उत्तर – (B) अलोपदीन
37. अलोपदीन क्या देखर मूर्छित होकर गिर पड़े –
(A) हथकड़ियाँ
(B) पुलिस
(C) डाकू
(D) लठैत
उत्तर – (A) हथकड़ियाँ
38.’चालीस हज़ार नहीं , चालीस लाख भी नहीं ‘- यह कथन किस का है –
(A) मजिस्ट्रटे का
(B) वंशीधर का
(C) बदलू सिंह का
(D) अलोपदीन का
उत्तर – (B) वंशीधर का
39. वंशीधर के पिता किसकी अगवानी के लिए दौड़ रहे थे –
(A) वंशीधर की
(B) मजिस्ट्रटे की
(C) अलोपादीन की
(D) मातादीन की
उत्तर – (C) अलोपदीन की
40. प्रेमचंद्र जन्म कब हुआ था –
(A)1880 में
(B) 1888 में
(C) 1800 में
(D) 1860 में
उत्तर – (A) 1880 में
Comments
Post a Comment