वाक्य अशुद्धिशोधन
वाक्य अशुद्धिशोधन-
भाषा की संरचना में वाक्यों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। वाक्य भाषा की महत्त्वपूर्ण इकाई हैं। वाक्यों की शुद्धता के बिना भाषा की शुद्धता की कल्पना करना भी कठिन है। दूसरे शब्दों में वाक्यों की शुद्धता पर ही भाषा की संरचना निर्भर करती है। लिखित भाषा की शुद्धता हेतु व्याकरण के नियमानुसार वाक्य संरचना शुद्ध होनी चाहिए। वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखने के लिए वर्ण, शब्द, वाक्य आदि के प्रयोग के कुछ निश्चित नियम होते हैं जिनके प्रयोग से भाषा शुद्ध बनती है। व्याकरण के नियमों का प्रयोग करते हुए वाक्य संरचना में दो बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए –
(क) वाक्य में प्रयुक्त पद अपने निश्चित स्थान पर ही प्रयोग किए जाने चाहिए।
(ख) वाक्य में प्रयुक्त पदों का परस्पर संबंध स्पष्ट करना अर्थात् अन्विति पर ध्यान देना चाहिए।
अशुद्धियों के प्रकार -
1-संज्ञा सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- वह आंख से काना है । वह काना है ।
- आप शनिवार के दिन चले जाएं । आप शनिवार को चले जाएं ।
2 - परसर्ग सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- आप भोजन किया ? आपने भोजन किया ।
- उसने नहाया । वह नहाया ।
3 - लिंग सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- हमारी नाक में दम है । हमारे नाक में दम है ।
- मुझे आदेश दी । मुझे आदेश दिया ।
4 - वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- उसे दो रोटी दे दो । उसे दो रोटियां दे दो ।
- मेरा कान मत खाओ । मेरे कान मत खाओ ।
5 - सर्वनाम सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- तुम तुम्हारे रास्ते लगो । तुम अपने रास्ते लगो ।
- हमको क्या ? हमें क्या ?
6 - विशेषण सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- मुझे छिलके वाला धान चाहिए । मुझे धान चाहिए ।
- एक गोपनीय रहस्य । एक रहस्य ।
7 - क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- उसे हरि को पटक डाला । उसने हरि को पटक दिया ।
- वह चिल्ला उठा । वह चिल्ला पड़ा ।
8 - मुहावरे सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- वह श्याम पर बरस गया । वह श्याम पर बरस पड़ा ।
- उसकी अक्ल चक्कर खा गई । उसकी अक्ल चकरा गई ।
9 - क्रिया विशेषण सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- वह लगभग रोने लगा । वह रोने लगा ।
- उसका सर नीचे था । उसका सर नीचा था ।
10 - अव्यय सम्बन्धी अशुद्धियाँ =
अशुद्ध शुद्ध
- वे संतान को लेकर दुखी थे । वे संतान के कारण दुखी थे ।
- वहां अपार जनसमूह एकत्रित था । वहां अपार जन -समूह एकत्र था ।
11 - वाक्यगत सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- तलवार की नोक पर - तलवार की धार पर -
- मेरी आयु बीस की है । मेरी अवस्था बीस वर्ष की है ।
12 - पुनरुक्ति सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
अशुद्ध शुद्ध
- मेरे पिता सज्जन पुरुष हैं । मेरे पिता सज्जन हैं ।
- वे गुनगुने गर्म पानी से स्नान करते हैं । वे गुनगुने पानी से स्नान करते हैं ।
अन्य उदाहरण-
(1) वचन-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- प्रत्येक चित्र बुरे नहीं होते |
सही - प्रत्येक चित्र बुरा नहीं होता |
(2) लिंग संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- बालक ने रोटी खाया |
सही - बालक ने रोटी खाई |
(3) विभक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- दशरथ को चार पुत्र थे |
सही - दशरथ के चार पुत्र थे |
(4) संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- कविता पढ़कर उसे आनंद का आभास हुआ |
सही - कविता पढ़कर उसे आनंद का अनुभव हुआ |
(5) सर्वनाम की अशुद्धियाँ
गलत- मेरा ध्यान मेरी माँ की तरफ था |
सही - मेरा ध्यान अपनी माँ की तरफ था |
(6) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- हाथियों की दहाड़ सुनकर हम डर गए |
सही - हाथियों की चिंघाड़ सुनकर हम डर गए |
(7) क्रिया-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- आप यह कम्बल पहन लें |
सही - आप यह कम्बल ओढ़ लें|
(8) मुहावरे-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- उसके तो सारे इरादों पर पानी बह गया |
सही - उसके तो सारे इरादों पर पानी फिर गया |
(9) क्रिया-विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- वह बड़ा दूर चला गया |
सही - वह बहुत दूर चला गया |
(10) पुनुरुक्ति - संबंधी अशुद्धियाँ
गलत- आपका भवदीय
सही - आपका लिखें या भवदीय लिखें
अभ्यास कार्य
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके पुनः लिखें |
1. पाकिस्तान ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
2. उसने अनेकों ग्रंथ लिखे।
3. महाभारत अठारह दिनों तक चलता रहा।
4. वह धीमी स्वर में बोला।
5. राम और सीता वन को गई।
6. मैं पुस्तक को पढ़ता हूँ। मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
7. हमने इस विषय को विचार किया।
8. मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।
9. कुत्ता रेंकता है।
10. मुझे सफल होने की निराशा है।
11. गीता आई और कहा।
12. मैंने तेरे को कितना समझाया।
13. वह क्या जाने कि मैं कैसे जीवित हूँ।
14 . मैं दर्शन देने आया था।
15 . वह पढ़ना माँगता है।
16 . बस तुम इतने रूठ उठे |
17 . युग की माँग का यह बीड़ा कौन चबाता है।
18 . वह श्याम पर बरस गया।
19 . उसकी अक्ल चक्कर खा गई।
20 . वह लगभग दौड़ रहा था।
21 . सारी रात भर मैं जागता रहा।
22. तुम बड़ा आगे बढ़ गया।
Comments
Post a Comment