सीटेट-यूपी टेट परीक्षा1st to 5th के विषय में जानकारी

यू.पी.टी.ई.टी. के पेपर 1 का प्रश्न कक्षा 1 से 5 तक के विषयों जैसे- लर्निंग एवं शिक्षा मनोविज्ञान के आधार पर तैयार किए जाते हैं।

इस पेपर के तहत विविध शिक्षार्थियों की विशेषताओं, उनकी जरूरतों को समझने का ज्ञान तथा शिक्षार्थियों के साथ व्यवहार-बातचीत के साथ—साथ उन्हें पढ़ाने-सीखाने संबंधी अभ्यर्थियों की गुणों की जांच की जाती है।

यू.पी.टी.ई.टी. का पाठ्यक्रम 1 से 5 तक की कक्षा की एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों के आधार पर तैयार की जाती है।

गणित और ई.वी.एस. के प्रश्नों द्वारा अभ्यर्थी की अवधारणाओं और विषय को समझने की क्षमता की जांच की जाती है।

भाषा से संबंधित प्रश्नों द्वारा परिक्षार्थियों के अध्यापन कला का परीक्षण किया जाता है।

पेपर 1 की परीक्षा में इन अनुभागों से प्रश्न पूछे जाते हैं-

1- बाल विकास, लर्निंग एवं शिक्षा शास्त्र-30 प्रश्न


2-प्रथम भाषा(हिंदी) -30 प्रश्न


3-दूसरी भाषा (अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत से कोई भी)-30- प्रश्न


4-गणित -30 -प्रश्न


5-पर्यावरण अध्ययन -30 प्रश्न

परीक्षा का माध्यम-ऑफ़लाइन


प्रश्नों के प्रकार-वस्तुनिष्ठ


कुल प्रश्नों के अंक-150


कुल प्रश्नों की संख्या-150


यू.पी.टी.ई.टी. परीक्षा में अंक देने की व्यवस्था प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक।


नकारात्मक अंकन नहीं होता है।


परीक्षा के लिए निर्धारित समय 2 घंटे 30 मिनट


परीक्षा की भाषा-अंग्रेजी एवं हिंदी

Comments

Popular Posts